गूगल से डर गई दादी,  3 दिन में 7.75 लाख लोगों ने देखा वीडियो

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 01:04 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्कोः इटली में हाल ही में एक रोचक घटना सामने आई है। इसमें एक बुजुर्ग महिला गूगल होम मिनी डिवाइस को देखकर डर गईं और टेबल से कूद पड़ीं। यूट्यूबर बेन एक्टिस ने अपनी 85 वर्षीय दादी का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गूगल मिनी होम चलाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। 

वीडियो में वह गूगल के स्मार्ट असिस्टैंस डिवाइस को देखकर परेशान दिख रही हैं। उनसे डिवाइस को यूज करने को कहा गया तो उन्होंने "ओके गूगल" बोलने की कोशिश की लेकिन उनके मुंह से बार-बार "गू गू" ही निकल रहा था। थोड़ी कोशिश के बाद उन्होंने गूगल से मौसम का हाल बताने को कहा। जैसे ही गूगल का जवाब आया, वह आश्चर्यचकित होकर टेबल से कूद गईं।

यूट्यूब और अन्य माध्यमों से उनकी प्रतिक्रिया का वीडियो इंटरनैट पर वायरल हो गया। इसे तीन दिनों में ही 7.75 लाख लोगों ने देखा। बुजुर्ग का कहना था कि उन्हें यह डिवाइस काफी रहस्यमय और डरावना लगा। हालांकि, अमेजन वेबसाइट ने आंकड़े जारी कर कहा कि छुट्टियों में गूगल के इस स्मार्ट अस्सिटेंस डिवाइस की रिकॉर्ड बिक्री हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News