रेलवे से ट्विटर पर हुई बिजनैस डील, पहली मिल्क ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की प्रतिष्ठित डेयरी प्रोडक्ट्स कम्पनी अमूल की भारतीय रेल से ट्विटर पर हुई दिलचस्प बातचीत आखिरकार परवान चढ़ गई और आज अमूल की पहली मिल्क ट्रेन गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हुई। अमूल ने इसकी जानकारी देते हुए अपनी मांग पर इतनी जल्दी कदम उठाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को शुक्रिया कहा। 

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले गुजरात की दिग्गज डेयरी कम्पनी अमूल ने रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक प्रस्ताव रखा। अमूल ने भारतीय रेलवे से ट्विटर पर पूछा कि अमूल भारत में अमूल बटर की सप्लाई के लिए रैफ्रिजरेटिड पार्सल वैन का इस्तेमाल करना चाहता है, सलाह दें। रेलवे ने इसका जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया। रेलवे ने लिखा, ‘भारतीय रेलवे टेस्ट ऑफ  इंडिया को हर भारतीय तक पहुंचाने में अटर्ली बटर्ली आनंदित होगा। बता दें कि ‘टेस्ट ऑफ  इंडिया’ अमूल की टैगलाइन है और अटर्ली-बटर्ली शब्द वह अपने बटर के लिए उपयोग करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News