स्वायत्तता ही कश्मीर मसले का एकमात्र हल: फारूक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 12:16 AM (IST)

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि रियासत रहे जम्मू-कश्मीर के दोनों हिस्सों को स्वायत्तता देना ही ‘‘एकमात्र समाधान’’ है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान क्षेत्र के लोगों को अपने अहं का बंधक बनाकर नहीं रख सकते।

उन्होंने दोनों देशों से अपील की कि वे कश्मीर के जटिल मसले के हल के लिए ठोस राजनीतिक कदम उठाएं। कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फारूक ने कहा, ‘‘रियासत रहे जम्मू-कश्मीर के दोनों हिस्सों को स्वायत्तता देना ही इस दशकों पुरानी समस्या का एकमात्र समाधान है।’’

श्रीनगर से लोकसभा सांसद फारूक उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों के चार दिनों के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान राज्य के लोगों को अपने अहं का बंधक बनाकर नहीं रख सकते। दोनों देशों के नेतृत्व को नियंत्रण रेखा के पास के सभी परंपरागत मार्गों को खोलना अपनी प्राथमिकता में शामिल करना चाहिए।’’

फारूक ने कहा, ‘‘सीमाएं नहीं बदली जा सकतीं, लेकिन लोगों से लोगों के मेल की खातिर इन्हें अप्रासंगिक और नरम बनाया जा सकता है और व्यापार एवं वाणिज्य के लिए नए रास्ते खोले जा सकते हैं ताकि क्षेत्र में समग्र आर्थिक समृद्धि आ सके।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों देशों को मौजूदा वक्त की हकीकत स्वीकार करनी चाहिए और सभी को स्वीकार्य प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News