पश्चिमोत्तर सीरिया में संघर्ष में 66 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 08:15 PM (IST)

बेरूत: सीरिया के पश्चिमोत्तर इदलिब प्रांत में रूस समर्थित सत्तारूढ़ बलों तथा जिहादियों एवं विद्रोही लड़ाकों के बीच संघर्ष में 66 लोग मारे गए हैं। ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मरने वालों में कम से कम 19 आम नागरिक शामिल हैं जिनकी मौत हवाई हमलों में हुई।

यह आंकड़ा बीते 24 घंटे में इदलिब एवं हामा प्रांतों के बीच संघर्ष में हुए हताहतों का है। इस संस्था के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि मारे गए आम लोगों में सात बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 27 सैनिक और अद्र्धसैनिक इकाइयों के सदस्य तथा शासन विरोधी 20 लड़ाके भी मारे गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News