भूकंप के झटकों से हिला ईरान ,  18 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 03:13 PM (IST)

बगदादः ईरान के दक्षिण पूर्वी प्रांत करमान में कल और आज भूकंप के कई बार झटके महसूस किए गए जिसमें 18 लोग घायल हो गए और करीब 20 घर क्षतिग्रस्त हो गए।
आठ लाख 20 हजार से अधिक की आबादी वाले करमान से 56 किलोमीटर दूर इलाके में कल पहली बार 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।  हांलाकि शुरु में भूकंप की तीव्रता 6.2 होने की बात कही गई थी।  इसके बाद हल्के स्तर के कई झटके महसूस किए गए।

आज तड़के भी उसी इलाके में 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक एक बजे के बाद आए सबसे ताजे भूकंप का केंद्र करमान से 64 किलोमीटर उत्तर में महज दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था।  

ताजे भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुक्सान के बारे में अभीतक कुछ पता नहीं चल सका है।  लोगों के सोने का समय होने और अंधेरा होने के कारण भी भूकंप से नुकसान का पता नहीं चल रहा है। सरकारी मीडिया ने इससे पहले खबर दी थी कि कल सुबह आए भूकंप में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 18 लोग घायल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News