बांग्लादेश: 1971 के युद्ध में नरसंहार के 6 दोषियों को मौत की सजा

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 05:10 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने 1971 में पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के दोषी 6 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। तीन जजों वाली पीठ ने बुधवार को दिए अपने फैसले में इन लोगों को इंटरनेशनल क्राइम एक्ट 1973 की धारा 20 (2) के तहत दोषी पाया।

सजा पाने वालों में पूर्व सांसद अबू सालेह मोहम्मद समेत जमात-ए-इस्लामी के सदस्य भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी। इसका मुख्य काम 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के वक्त हुए नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध और इससे जुड़े अन्य मामलों में दोषियों पर अंतर्राष्ट्रीय  कानून के तहत दर्ज मुकदमों की सुनवाई करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News