कर्नाटक में मजबूत वित्तीय उद्योग परिवेश का निर्माण करना प्राथमिकता: मंत्री

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 07:47 PM (IST)

बेंगलुरु, तीन दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मध्यम एवं बड़े उद्योग मामलों के मंत्री मुरुगेश निरानी ने शुक्रवार को वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों से राज्य में निवेश करने का आह्वान करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के जिलों में एक मजबूत वित्तीय उद्योग परिवेश बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

निरानी ने कहा, "फिनटेक कर्नाटक के लिए एक बड़ा उभरता हुआ उद्योग है। कर्नाटक के जिलों में एक मजबूत वित्तीय औद्योगिक परिवेश् का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। कर्नाटक भारत की कई सबसे लोकप्रिय वित्तीय तकनीक कंपनियों का घर भी है।"
मंत्री ने यहां 52वें भारतीय मूल्यांकक (वैलुअर्स) कांग्रेस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि लोग ऐसा उद्यमशीलता के अवसरों की तलाश करें जो राज्य उन्हें दे सकता है तथा जिससे रोजगार भी सृजत हो सके।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News