इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बीईएल को 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 06:54 PM (IST)

बेंगलुरु, 14 जून (भाषा) इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए हैं। बीईएल इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की पुरानी व्यावसायिक साझेदार है।

बीईएल के निदेशक (मानव संसंधान) शिवकुमारन के एम ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कंपनी की नौ इकाइयों में इस्तेमाल के लिए ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजे जाएंगे।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "ऐसे समय में जब हम ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं , गंभीर दशा में काम आने वाला चिकित्सा सेवा उपकरण काफी जरूरी है और इसका इस्तेमाल आपात स्थितियों में हमारे कर्मचारी घर पर स्वास्थ्य सेवा के लिए भी कर सकते हैं।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News