उद्योग जगत का सरकार, सिविल सोसाइटी, स्वास्थ्य संस्थानों के साथ हाथ मिलाना जरूरी : इंफोसिस सीईओ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 04:00 PM (IST)

बेंगलुरु, 31 मार्च (भाषा) आईटी कंपनी इंफोसस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की लड़ाई में इस समय उद्योग जगत के लिए सरकारों, सिविल सोसाइटी और स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ हाथ मिलाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी दुनिया की सबसे कठिन चुनौतियों में एक है।

इंफोसिस फाउंडेशन के एक बयान में पारेख के हवाले से कहा गया, "ऐसे समय में व्यवसायों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह सरकारों, सिविल सोसाइटी के साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ हाथ मिलाए, ताकि जिन लोगों के बीच हम रहते हैं, उसकी मदद की जाए।"
इंफोसिस फाउंडेशन भारत और अमरीका में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए अपने संसाधनों और तकनीकी क्षमताओं का योगदान कर रहा है।
इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने कहा, "ये अभूतपूर्व समय हैं, जब समाज के हर वर्ग को इस चुनौती का सामना करने की जरूरत है।"
इंफोसिस फाउंडेशन ने सोमवार को घोषणा की था कि वह भारत में कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 50 करोड़ रुपये का योगदान करेगी और वह दूसरे सहायता कार्यों में 50 करोड़ रुपये खर्च करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News