अगर भुलवश कल रात देख लिया है चांद, कंलकित होने से बचें

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 08:23 AM (IST)

गणेश चतुर्थी की ही भांति गणेश जयंती पर चांद को देखना निषिद्ध माना गया है। मान्यता है की मार्गशुक्ल चतुर्थी अर्थात त्रिकुण्ड चतुर्थी पर चन्द्रमा के दर्शन करने पर व्यक्ति पर लांछन लगते हैं तथा उसे घोर संकटों का सामना करना पड़ता है। आपने भी अगर कल रात चांद देख लिया है तो करें ये उपाय-

* आईने में अपना चेहरा देख कर किसी चौराहे पर जाकर तोड़ दें।
 
* दही में शक्कर मिलाकर उसमें अपनी छाया देखें फिर इस दही को कुत्ते को खिला दें।
 
* आसमान की ओर देखते हुए तीन बार थूक दें। 
 
* एक नीबूं पर सिंदूर से 9 टिके लगाकर उसका विधिवत पूजन कर उसे जल प्रवाह कर दें।
 
* कांसे के पात्र में सरसों का तेल डालकर तथा उसमें अपनी छवि देखकर काले शिवलिंग पर चढ़ा दें।
 
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News