परीक्षा भवन में जाने से पहले करें उपाय,100% सफलता की गारंटी
punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2016 - 03:14 PM (IST)

यदि इन दिनों परीक्षा आरंभ हो रही हो या हो तो ये उपाय करें -
सोमवार : परीक्षा में जाने से पूर्व दर्पण देखें और कमरे से बाहर दाहिना पैर पहले निकालें।
मंगलवार : हनुमान जी के मंदिर में गुड़ या बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं और प्रतिमा पर सिंदूर लगा कर जाएं
बुधवार : घर से गणेश जी का मंत्र - ओम् गं गणपत्यै नम: पढ़ कर जाएं।
वीरवार : माथे पर केसर का तिलक लगाएं। जेब में पीला रुमाल या हल्दी का एक छोटा टुकड़ा रख कर जाएं।
शुक्रवार : सफेद चंदन का तिलक लगाएं, दही मीठा खाकर और दही दान करके जाएं।
शनिवार : शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं और जेब में थोड़ी-सी काली सरसों या राई रख लें।
रविवार : सूर्य को जल अर्पित करें और हलवा खाकर व बांट कर जाएं।
—मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिषविद्