झारखंड: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 3 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 15 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 10:44 PM (IST)

हज़ारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रहे वाहन (वैन) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। बरही उपमंडल के पुलिस अधिकारी सुरजीत कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कार्सो गांव के पास उस समय हुई जब श्रद्धालु रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर के दर्शन के बाद बिहार के नवादा लौट रहे थे। मृतकों की पहचान देवानंद उर्फ ​​देवचंद चौहान (50) और सौरव चौहान (30) के रूप में हुई है, दोनों एक ही परिवार के थे। तीसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। 

सभी घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना तब हुई जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलट गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News