सीआरपीएफ और नक्सलियों की मुठभेड़ में 2 नक्सली हुए ढेर

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 06:07 PM (IST)

रांचीः झारखंड के हजारीबाग में नक्सलियों और सीआरपीएफ(केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसी मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया। 

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन और झारखंड पुलिस की ज्वाइंट टीम के बीच गुरुवार रात को मुठभेड़ हुई। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक एम. दिनाकरण ने बताया कि सुरक्षा बल की टीम डोनाई खुर्द के घने जंगलों में सीआरपीएफ के जवान तलाशी कर रहे थे। इसी बीच नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। 

बता दें कि इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के 2 शव,1 एके-47,1 राइफल और 2 कारतूस बरामद किए गए है। इसके अतिरिक्त एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान सीआरपीएफ का 1 कॉन्स्टेबल घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News