वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में श्रद्धालु की स्नान घाट पर गिरने से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:15 PM (IST)

कटड़ा : वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में एक श्रद्धालु की स्नान घाट पर नहाते समय गिरने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक नहाते समय एक श्रद्धालु गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें लगीं। स्थानीय लोग उसे भवन के चिकित्सा केंद्र ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कटड़ा अस्पताल रैफर किया गया।

कटड़ा में डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कड़कयाल अस्पताल भेजा, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उक्त श्रद्धालु की पहचान बाबू राम (52) पुत्र राम लाल निवासी कुंजवानी जम्मू के रूप में हुई है, जोकि माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आया हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News