मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से भवन तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मनपंसद खाद्य पदार्थ मिलेंगे। पारंपरिक यात्रा ट्रैक के अलावा ताराकोटा मार्ग पर भी व्यवस्था की गई है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग ने शुक्रवार को ऐसे ही एक भारतीय मिष्ठान एवं खाद्य पदार्थ के आऊटलेट का उद्घाटन किया। 

ताराकोटा मार्ग पर पहले देशी-विदेशी नामी फूड चेन के आऊटलेट खोले गए हैं और अब इसमें एक और नामी मिष्ठान एवं खाद्य पदार्थ निर्माता ने अपना ताराकोटा मार्ग पर आऊटलैट खोला है। यह दो आऊटलैट चरणपादुका और अद्र्धकुंवारी में खोले गए हैं जहां श्रद्धालु अपने मनपसंद व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे। इन खाद्य संस्थान पर श्रद्धालुओं को सात्विक खाद्य सामग्री परोसी जाएगी, जिसमें प्याज एवं लहसुन का इस्तेमाल नहीं होगा। 

सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग ने बताया कि बोर्ड के चेयरमैन उपराज्यपाल के निर्देश एवं श्रद्धालुओं की मांग पर यह खाद्य भंडार खोले गए हैं। यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने बोर्ड के प्रयासों की सराहना की है। इस अवसर पर अतिरिक्त सी.ई.ओ नवनीत सिंह, डॉ. जगदीश चंद्र मेहरा, चंद्र प्रकाश, विश्वजीत सिंह, महेश शर्मा, अजय सल्लन, सुरेश गोयल एवं राकेश वजीर मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News