श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ाने शुरू, धुंध के कारण हुई थी प्रभावित

Friday, Jan 17, 2020 - 04:56 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम द्दश्यता के कारण शुक्रवार सुबह कुछ उड़ानों के प्रभावित होने के बाद परिचालन सामान्य हो गया है। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने आज कहा श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि खराब द्दश्यता और धुंध के कारण सुबह के समय कुछ उड़ानें प्रभावित हुई थी। लेकिन दिन होते-होते द्दश्यता में सुधार हुआ और उड़ान परिचालन सामान्य हो गया।       

कश्मीर घाटी में भारी बफर्बारी के कारण गत बुधवार को हवाई यातायात ठप हो गया था जो गुरुवार को सामान्य रुप से शुरु हुआ था। पिछले छह दिनों में बफर्बारी और कम द्दश्यता के कारण तीन दिनों तक श्रीनगर हवाई अड्डे पर यातायात प्रभावित रहा था। पिछले महीनों भी खराब द्दश्यता के कारण हवाई अड्डे का परिचालन 12 दिनों तक ठप रहा था। 

rajesh kumar

Advertising