रेलवे स्टेशन पर गोली चलने से फैली आतंकी हमले की अफवाह, रेलवे पुलिस के फूले हाथ-पांव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 03:47 PM (IST)

जम्मू: उधमपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक गोली चलने से अफरा-तफरा का माहौल बन गया जब रेलवे पुलिस कर्मी ने अपने ही साथी पर गोली चलाई। गनीमत यह रही कि रेलवे पुलिस कर्मचारी इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया। वहीं घटना के बाद आरोपी खुशविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

रेलवे पुलिस के खुशविंदर सिंह का मंगलवार शाम को मनवाल में संग्रह रेलवे स्टेशन पर अपने सहकर्मी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने सर्विस राइफल से तीन गोलियां चलाई। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया और पूरे इलाके में फायरिंग की इस घटना से आतंकी हमले होने की दहशत फैल गई। प्रशासन ने भी जल्द ही मामले को संज्ञान में लेते हुए लोगों को समझाया व ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए आरोपी पुलिसकर्मी के को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News