एनआईटी श्रीनगर के छात्रों को स्मृति ईरानी का तोहफा..

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2016 - 03:04 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के छात्रों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि जो छात्र अभी परीक्षा में नहीं बैठना चाहते हैं, वे बाद में भी परीक्षा दे सकते हैं।

एनआईटी का माहौल खराब चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ एनआईटी में 11 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। केन्द्र ने अब छात्रों को बाद में परीक्षा देने का विकल्प दिया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि परीक्षाएं अपने तय समय पर होंगी और जो छात्र अभी तैयारी नहीं कर पाए हैं या परिसर में नहीं है, वे बाद में परीक्षाएं दे सकते हैं। इसके लिए प्रबंध करवाए जाएंगे।

ईरानी 13 अप्रैल को श्रीनगर आ रही हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि श्रीनगर एनआईटी जाना अभी तय नहीं है। ईरानी श्रीनगर में सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि एनआईटी में जो स्थिति पैदा हुई है उस पर नजर रखी जा रही है। टीम वहां पर मौजूद है और टीम को निर्देश दिए गए हैं कि स्थिति के नियंत्रित होने तक वहीं पर रहें। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News