जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में घुसे आतंकियों की खोज जारी: सेना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 01:46 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर आए आतंकवादियों की खोज बुधवार को भी जारी है। एक दिन पहले आतंकवादियों की गोलीबारी में एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी शहीद हो गए थे।

PunjabKesari

राजौरी घटना का ब्योरा देते हुए सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम क्षेत्र के समीप गश्ती दल को कुछ ‘संदिग्ध हरकत' नजर आई। उन्होंने बताया कि इसी बीच पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ कर गए।

PunjabKesari

अधिकारी के अनुसार, इस गोलीबारी में सेना के एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई। 40 वर्षीय नायब सूबेदार वाल्ते सुनील रावसाहेब महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के ग्राम दहिगांव के रहने वाले थे। अधिकारियों ने रावसाहेब के बारे में कहा वह एक बहादुर, प्रेरक और ईमानदार सैनिक थे। राष्ट्र उनके बलिदान और कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News