कश्मीर में राजनीतिक बंदियों की रिहाई, लोगों का डर दूर करने से होगी स्थिति सामान्य: महबूबा

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 12:49 PM (IST)

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में राजनीतिक बंदियों की रिहाई, इंटरनेट बहाल करने और घाटी में लोगों का डर दूर करने से स्थिति सामान्य होगी, न कि विभिन्न मंत्रियों के फोटो खिंचवाने से। महबूबा के टि्वटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा गया भाजपा सरकार के लोगों तक पहुंचने के विचार का मतलब है कि फोटो खिंचवाने के लिए भाजपा का कोई मंत्री फिरन (कश्मीर का पारंपरिक परिधान) और कश्मीरी काराकुली टोपी पहने। राजनीतिक बंदियों और अन्य लोगों को रिहा करने, इंटरनेट बहाल करने और जम्मू कश्मीर के लोगों का डर दूर करने से स्थिति सामान्य होगी।

पीडीपी नेता की बेटी इल्तिजा पांच अगस्त से तब से अपनी मां के टि्वटर हैंडल को संचालित कर रही हैं जब केंद्र द्वारा अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के मद्देनजर महबूबा को नजरबंद कर दिया गया था। महबूबा केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद के उत्तरी कश्मीर के बारामूला दौरे को लेकर टिप्पणी कर रही थीं। कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अब भी लंबित हैं और महबूबा, फारूक अब्दुल्ला तथा उमर अब्दुल्ला सहित मुख्य धारा के कई नेता अब भी हिरासत में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News