शहीद फयाज को राजौरी के लोगों ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 02:11 PM (IST)

जम्मू : शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज आज घाटी समेत देश के कई युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं। हाल ही में कश्मीर के कुलगाम जिले में लेफ्टिनेंट उमर फयाज की आतंकियों ने अगुवा करके हत्या कर दी थी। आतंकियों की इस कायरतापूर्ण हरकत के विरोध में राजौरी गुजरमंडी चौक में कैंडल जला कर शहीदी साथम के पास लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देते हुए लोगो ने कहा कि भारत और पाकिस्थान को बन्दुक की गोली नहीं प्यार की भाषा बोलनी चाहिए क्योंकि कोई भी मसला झगड़े से नहीं बल्कि प्यार से खत्म होता है वहीं उन्होंने कहा कि आज हर नौजवान उमर फैयाज बनना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है। श्रद्धांजलि देते हुए लोगो ने कहा की आज उमर फैयाज के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि राजपुताना रायफल्स में तैनात उमर फयाज ने अभी छह महीने पहले ही सेना ज्वाइन की थी। उन्होंने पुणे की रक्षा अकादमी में शिक्षा हासिल की और 10 दिसंबर 2016 को सेना में कमीशन प्राप्त किया था। उमर ने अभी हाल ही में अपने रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए यूनिट से छुट्टी ली थी। लेकिन उनकी पहली छुट्टी ही आखिरी छुट्टी साबित हुई। उमर को आतंकियों ने कुलगाम से अगुवा किया था जहां वो अपने कजिन की शादी में शरीक होने आए थे। अगुवा होने के कुछ दिन बाद उनकी लाश शोपियां में मिली थी। उनके पार्थिव शरीर पर कई गोलियों के निशान पाए गए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News