कन्हैया कुमार के खिलाफ कठुआ में पूर्व सेनिकों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2016 - 01:44 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ अब पूर्व सैनिकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कन्हैया द्वारा विवादित बयान, कि कश्मीर में सेना जबरन बलातकार करती है, पर पूर्व सैनिकों ने कड़ा ऐतराज जताया है। ज्ञान सिंह पठानिया के नेतृत्व में पहले भगत सिंह पार्क में धरना दिया गया और उसके बाद जिला उपायुक्त कार्यालस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश में सबको अपना पक्ष रखने का अधिकार है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि कोई कुछ भी बोलेगा। उन्होंने कहा कि वे नेता अब कहां हैं जो हर छोटी-छोटी बात पर संसद भंग करने की बात करते हैं। देश के लिए अपनी जान देने वाले सैनिकों के बारे में ऐसी तुच्छ बातें करने वाले छात्र नेता के बारे में कोई कुछ क्यों नहीं कह रहा है।

उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार देश की सेना के खिलाफ ही नहीं बल्कि देश के खिलाफ भी बोल रहा है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करने वाले के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे विरोध का उग्र रूप भी सामनेे आ सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News