कोराना वायरस: सकंट की घड़ी में जम्मू कश्मीर, लद्दाख में वित्तीय- कल्याणकारी सेवाएं पहुंचा रहे हैं डाकघर

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:30 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर और लद्दाख के डाकघर कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन' (बंद) के दौरान भी लोगों तक वित्तीय और कल्याणकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि डाकघर मुख्य रूप से लोगों के वित्तीय लेनदेन यानी आसानी से पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं ताकि लोगों के पास पर्याप्त पैसा हो और वे रोजाना की जरूरतों को पूरा कर सके।

प्रवक्ता ने कहा कि आधार युक्त भुगतान प्रणाली (एईपीएस) भी डाकघरों में शुरू की गयी है ताकि अगर लोगों का खाता किसी भी बैंक में है, वे किसी भी डाकघर से प्रति महीने 10 हजार रुपये तक निकाल सके। उसने कहा कि इसके साथ सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा भीड़-भाड़ को रोकने के लिये भी कदम उठाये गये हैं। इसके तहत पेंशनभोगियों को घर तक पेंशन उपलब्ध करायी जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि साथ ही स्पीड पोस्ट और पंजीकृत डाक से आने वाले पत्रों को प्राथमिकता के साथ पहुंचाया जा रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News