सैनिक कॉलोनी विवाद : उमर ने महबूबा से कहा हिम्मत है तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करो

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2016 - 11:28 AM (IST)

जम्मू कश्मीर:  पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष नैशनल कांफ्रैंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को ललकारते हुए कहा कि यदि महबूबा मुफ्ती में हिम्मत है तो वह सैनिक कॉलोनी की स्थापना को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराए।


उमर ने उनकी ट्वीटर पेज पर श्रीनगर में सैनिक कॉलोनी के लिए 350 कनाल भूमि की आबंटन के संबंध में एक दस्तावेज पोस्ट करते हुए कहा कि यदि आपको हिम्मत है और सच में विश्वास है कि यह तस्वीर नकली है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ आज ही मामला दर्ज कराए।


इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अब्दुल्ला पूर्व सैनिकों के लिए कॉलोनी पर विवाद के बारे में झूठी जानकारी फैला रहे थे।
उमर ने कहा कि यदि महबूबा मुफ्ती ने अगले 24 घंटों के दौरान उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया तो लोगों को समझ आ जाएगा कि मामले पर कौन झूठ बोल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News