जम्मू कश्मीर के लोगों को मिली गर्मी से राहत, बारिश से गिरा तापमान

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 01:28 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : रियासत के लोगों को मंगलवार को गर्मी से काफी राहत मिली। कश्मीर संभाग के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई। वहीं श्रीनगर में भी बूंदाबांदी हुई जिससे घाटी के तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जम्मू में हल्की बारिश होगी।

 

रियासत के कई इलाकों में अगले चौबीस घंटों तक हो सकती है बारिश
मौसम में आए बदलाव से श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। यहां अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री रिकार्ड हुआ वहीं सोमवार को श्रीनगर का तापमान 22.6 रिकार्ड किया गया। पहलगाम में तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस और लेह में 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में रियासत के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News