भूकंप से फिर सहमा जम्मू-कश्मीर, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता रही 3.4

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 07:19 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के डोडा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक नही थी। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 आंकी गई है। गनीमत रही कि इसमें किसी के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। भूकंप आने के बाद लोग डर के मारे अपने अपने घरों से बाहर निकल कर खुले स्थानों पर आ गए।

दरअसल, भूकंप के झटके कुछ देर तक महसूस किए गए। गौर हो कि जम्मू कश्मीर में एक सप्ताह के भीतर चौथी बार भूकंप आया है। इससे पहले 26 फरवरी को लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पहले सुबह आठ बजे के करीब रिएक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूए किए गए थे। इसके बाद शाम को आठ बजकर 35 मिनट पर रिएक्टर स्केल पर  5.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके दो दिन बाद 28 फरवरी को भूकंप की तीव्रता 3.1 रिएक्टर स्केल पर आंकी गई थी। वहीं इससे पहले 30 दिसंबर 2019 को जम्मू कश्मीर में रात 10.42 बजे रिएक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News