खुफिया एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में घुसपैठ को लेकर आगाह किया

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 05:23 PM (IST)

जम्मू : खुफिया एजेंसियों द्वारा गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तान सर्मिथत आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ किए जाने की संभावना का अलर्ट जारी करने के बाद जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। समझा जाता है कि खुफिया एजेंसियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को आगाह किया है कि सीमा पार पाकिस्तान के एक गांव में तीन से चार आतंकवादी डेरा डाले हुए हैं। जम्मू जोन के आईजी एस. डी. सिंह जामवाल ने कहा कि एजेंसियों ने दावा किया कि पाकिस्तान की आईएसआई आतंकवादियों के इस समूह को घुसपैठ कराना चाहती है ताकि गड़बड़ी पैदा की जा सके और सुरक्षाबलों के शिविरों को निशाना बनाया जा सके।

खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और निगरानी बढ़ा दी है।  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया था और सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से कहा था कि अपने इलाकों से हट जाएं क्योंकि पाकिस्तानी सैनिकों की लगातार गोलीबारी के कारण स्थिति ‘‘संवेदनशील’’ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News