नगरोटा आतंकी हमला: VIDEO में देखें कैसे CRPF जवानों ने आतंकी मंसूबों पर फेरा पानी

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 07:22 PM (IST)

जम्मू: कश्मीर में एक सतर्क पुलिसकर्मी ने घाटी में हथियारबंद आतंकवादियों को ले जाने के मकसद से एक ट्रक के अंदर बनाए गए गुप्त स्थान का पर्दाफाश कर एक बड़ा हादसा टाल दिया। हालांकि पुलिसकर्मी आतंकवादियों के समूह के साथ गोलीबारी में घायल हो गया। ट्रक में यात्रा कर रहे आतंकवादियों के समूह ने यहां जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा पर पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकवादी मारा गया। घटना में घायल हुए और बन्न टोल प्लाजा पर जांच के लिए तैनात भोम राज ने बताया कि वह निहत्थे थे और जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकते थे। भोम राज नगरोटा पुलिस थाने में कांस्टेबल हैं। राज का इलाज यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में चल रहा है।

PunjabKesari
संदेह होने पर ली ट्रक की तलाशी
उन्होंने बताया, ‘सुबह करीब पांच बजे हमने जेकेएलएफ-1478 नंबर के ट्रक को जांच के लिए रोका। ड्राइवर दो अन्य व्यक्तियों के साथ ट्रक में आगे की सीट पर बैठा था। उसने हमें बताया कि वे दवाइयां और कुछ अन्य सामान कश्मीर ले जा रहे हैं। लेकिन उसके जवाब से हम लोग संतुष्ट नहीं थे।'  उन्होंने बताया कि पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने ड्राइवर और दो अन्य को ट्रक का दरवाजा और उस पर लगे आवरण को हटाने के लिए कहा। उन्होंने बताया, ‘मैंने वाहन की जांच शुरू की और दरवाजे के पास एक कंबल और जूते देखे। जब मैंने ट्रक के दरवाजे के मध्य में दरार से भीतर झांका तो मेरा संदेह बढ़ गया। मुझे लगा ट्रक पूरी तरह से सफेद बैग से भरा है और वहां कंबल एवं जूते कहां से आए।'

PunjabKesari
मेरे पास हथियार होता तो मैं आतंकियों को मार गिराता
पुलिसकर्मी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने आवरण हटाया, ट्रक के भीतर गुप्त स्थान पर छिपे कुछ लोगों ने हम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्होंने बताया, ‘सीआईएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकवादी को मार गिराया। शेष आतंकवादी खाई में कूद गए और इलाके के घने जंगल में लापता हो गए।' उन्होंने बताया कि नाके पर एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत तीन पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के चार जवान मौजूद थे लेकिन वे निहत्थे थे। राज ने कहा, ‘अगर मेरे पास हथियार होता तो मैं और आतंकवादियों को मार गिराता। मुझे लगता है कि यह एक सही मौका था।'

PunjabKesari
ट्रक के अंदर ‘एल' आकार में बनी थी गुप्त जगह
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को छिपाने के लिए ट्रक के अंदर ‘एल' आकार में गुप्त जगह बनाई गई थी और उन्हें कश्मीर ले जाना था। पुलिस ने आशंका जताई कि हमले को अंजाम देने के इरादे से आतंकवादी समूह ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से घुसपैठ की है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी से मुलाकात की और उसके साहस की प्रशंसा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News