कश्मीर में पत्थरबाजी को रोकने के लिए सरकार ने उठाया अहम कदम

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 06:05 PM (IST)

कश्मीर : घाटी में करीब एक महीने से चल रही अशांति की स्थिति से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने अब एक अहम कदम उठाया है। प्रदर्शनकारी छात्रों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में दी गई एक खबर के मुताबिक घाटी में आने वाले दिनों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में केवल उन छात्रों को शामिल होने दिया जाएगा जिनकी अटेंडेंस 90 फीसदी से ज्यादा होगी।

 

कक्षा में छात्र की 90 फीसदी उपस्थिति होना अनिवार्य 

कश्मीर स्कूल एजुकेशन विभाग के निदेशक गुलाम नबी इट्टू ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र की 90 फीसदी उपस्थिति होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बुधवार को आयोजित एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री सैय्यद अल्ताफ बुखारी का कहना है कि कश्मीर घाटी में जल्द ही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, अगर किसी भी छात्र की उपस्थिति में कमी रही तो उसे परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News