आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में कांग्रेस नेता के भाई समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 12:04 PM (IST)

जम्मू: कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मामले दो अलग अलग एफआईआर के जरिए दर्ज किए गए हैं। पहली प्राथमिकी में छह लोगों के नाम हैं और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं दूसरी प्राथमिकी में जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जी एम सरूरी के भाई मोहम्मद शफी साहित छह अन्य लोगों के नाम हैं। आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

PunjabKesari

सरूरी ने कहा मुझे अभी-अभी इसके बारे में पता चला और मैं हैरान हूं। हमारे लोग इस प्रकार का काम कभी नहीं कर सकते। कल मैं पता करूंगा कि माजरा क्या है। अधिकारियों ने बताया कि शफी और पांच अन्य लोगों पर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को उनके मंसूबों को अंजाम देने के लिए शरण देने और परिवहन की सुविधा मुहैया कराने के आरोप हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News