तपता सूरज ही नहीं, बिजली-पानी भी करेगा जम्मू को परेशान

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 05:10 PM (IST)

जम्मू : तापमान बढ़ने के साथ-साथ जम्मू शहर व पास के इलाकों में बिजली व पानी का संकट गहराने के आसार हैं। इन जगाहों पर बिजली पानी की मांग तेजी से बढ़ रही है वहीं विभाग उपलब्धता की जरूरत को पूरी करने के लायक नहीं है। रियासत में बिजली की मांग बढ़कर 2700 मेगावाट से भी पार जा चुकी है। जबकि बिजली खरीदने के बावजूद विभाग के पास केवल 1500 से 1600 मेगावाट बिजली उपलब्ध है। 

 

विभाग की ओर से शुरू की गई बिजली की शेड्यूल कटौती
इस अंतर को कम करने के लिए विभाग की ओर से शेड्यूल कटौती की जाती है और बिना इलेक्ट्रानिक मीटर लगे इलाकों में प्रतिदिन आठ घंटे की कटौती का शेड्यूल रहता है। जबकि इलेक्ट्रानिक मीटर लगे इलाकों में अघोषित कटौती पांच से लेकर दस घंटे तक गर्मियों में रहती है। यह सिलसिला अब गर्मी शुरू होने के साथ-साथ ही शुरू होने लगा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News