'पर्यटन को राज्य की आर्थिक प्रगति का पहिया बनाने की दिशा में प्रयास जारी'

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 04:05 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पर्यटन मंत्री तसादुक मुफ्ती ने बताया कि राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को अधिक आकर्षक बनाने एवं इस क्षेत्र को आर्थिक प्रगति का पहिया बनाने के लिए राज्य सरकार ने बहुआयामी रणनीति अपनायी है।

पुंछ जिले में पर्यटन संबंधी अवसंरचना को विकसित करने के लिए कल वहां का दौरा करने वाले मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र को राज्य की आर्थिक प्रगति का पहिया बनाने की योजना है।’’

मंत्री ने कहा कि पीर पंजाल घाटी पर्यटन के लिहाज से संभावनाओं से भरा है और राज्य के पर्यटन उद्योग को नई दिशा देने के लिए प्रयास जारी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News