डीएसपी दविंदर मामला: NIA ने नियंत्रण रेखा व्यापार संगठन के अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 07:09 PM (IST)

नई दिल्ली: निलंबित पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नियंत्रण रेखा व्यापार संगठन के अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी को गिरफ्तार कर लिया है। दविंदर सिंह पर आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि वानी को NIA मुख्यालय बुलाकर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों सैयद नवीद मुश्ताक अहमद उर्फ नवीद बाबू और अन्य को पैसा मुहैया कराने के बारे में पूछताछ की गई।

गिरफ्तार किए व्यक्तियों की संख्या हुई छह
वानी को गिरफ्तार कर जम्मू ले जाया गया है जहां उसे NIA अदालत के सामने पेश किया जाएगा। वानी की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में NIA द्वारा गिरफ्तार किए व्यक्तियों की संख्या छह हो गई है। इस मामले में अब तक नवीद, वानी और पुलिस उपाधीक्षक के अलावा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रफी अहमद राठर और वकील होने के दावा करने वाले इरफान शफी मीर को गिरफ्तार किया जा चुका है। नवीद के भाई सैयद इरफान अहमद को भी पंजाब से लाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। वह लगातार अपने भाई के संपर्क में था और उसने सर्दियों में चंडीगढ़ में रहने के वास्ते अपने भाई से कोई जगह तलाशने को कहा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News