राशन की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर लोगों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 01:27 PM (IST)

कठुआ(गुरप्रीत): बनी के चंडियार निवासी लोगों ने राशन की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर वीरवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय से पहाड़ी इलाकों के लिए राशन जाता जरूर होगा, लेकिन वह राशन स्टेशनों पर पहुंचता नहीं है।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे असगर अली, मोहम्मद यासीन ने कहा कि चंडियार इलाके में राशन का तिनका तक नहीं पहुंच पाता है जिसके चलते उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। गरीब वर्ग के लोग महंगाई के इस दौर में आखिर जाएं तो कहां जाएं? चंडियार में राशन मिले पिछले कई माह बीत गए हैं। उन्होंने कहा कि राशन कहां जा रहा है इसकी प्रशासन को जांच करनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि विभाग आखिर राशन भेजता कहां है? 100 से ज्यादा राशन कार्ड हैं और राशन लेने के लिए पैदल भी चलना पड़ता है, लेकिन राशन मिलता ही नहीं है। लोगों ने पी.एच.ई. विभाग, स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं की भी आलोचना की और कहा कि इन विभागों की उचित सेवाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि वे डी.सी. कठुआ से भेंट करने आए हैं और अगर उनकी समस्याओं का समाधान न किया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News