भारत के मुख्य न्यायाधीश ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, मत्था टेकने भैरों घाटी भी गए
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 06:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अगवानी की।
सीईओ गर्ग ने गणमान्य लोगों को उपराज्यपाल की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए अवसंरचना का उन्नयन और विस्तार के लिए किए जा रहे पहलों की जानकारी दी। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू किए गए पहलों, प्रयासों और तीर्थयात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए प्रदान की गई सुविधाओं की सराहना की।
पवित्र गुफा मंदिर में पूजा करने के बाद वह भैरों बाबा मंदिर में मत्था टेकने के लिए भैरों घाटी गए। भारत का मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की माता वैष्णो देवी मंदिर की यह पहली यात्रा थी।