केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को दिए 200 करोड़

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के शिक्षकों को बकाया वेतन देने के लिए 200 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। इसके अलावा इसी साल से 2 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करने तथा लड़कियों के लिए 7 हास्टल खोलने की घोषणा की है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने राज्य के शिक्षा मंत्रियों और अधिकारियों के साथ करीब सवा घंटे तक बैठक करने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री प्रिय सेठी और शिक्षा राज्य मंत्री सय्यद अल्ताफ बुखारी ने श्री जावेडकर से मुलाकात कर उनसे राज्य में शिक्षा कि स्थिति को सुधारने और मजबूत बनाने का अनुरोध किया।

 

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा योजना के तहत खुलेंगे 2 इंजीनियरिंग कॉलेज 
श्री जावेडकर ने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा योजना के तहत 2 इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इन कालेजों के लिए 52 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। इनमें से 25 करोड़ रुपए इसी सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। एक कालेज सोपोर और दूसरा कठुआ में बनेगा। उन्होंने बताया कि विशेष निधि से उन शिक्षकों के लिए 200 करोड़ मंजूर किए गए हैं जिन्हें वेतन नहीं मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News