हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत उसकी जिन्दगी से ज्यादा खतरनाक साबित होगी : उमर

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2016 - 04:47 PM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर के जरिए हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद इससे जुड़े कुछ सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक, जिंदा रहते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से वह जो कुछ कर सकता था, उसने किया लेकिन अब मौत के बाद वानी ज्यादा खतरनाक साबित होगा।


उन्होंने ट्वीट करके कहा है, कि मेरे शब्दों पर गौर करें। आतंकवादियों की भर्तियां बुरहान जितनी अपनी मौत के बाद कर सकता है, वह उस सबकुछ से कहीं ज्यादा है जो कुछ वह सोशल मीडिया के जरिए कर सकता था।
पिछली रात जब बुरहान के मारे जाने की खबर आई तब ही पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा था कि अगर यह खबर सही है तो कश्मीर के लिए आने वाला समय तनावपूर्व होगा।


उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि बुरहान न तो बंदूक उठाने वालों में पहला है और न ही वह आखिरी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यह हमेशा कहा है कि एक राजनीतिक समस्या का निदान राजनीतिक तरीके से ही हो सकता है।


उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें याद नहीं यदि कार्यकाल के दौरान वानी से संबंधित आतंकवादी गतिविधियों जैसा कोई वाकया सामने आया हो।
कश्मीर का पोस्टर ब्वॉय कहलाया जाने वाला बुरहान वानी सुरक्षा बलों के साथ गत रात मुठभेड़ में मारा गया। शुक्रवार को करीब सवा घंटे चली मुठभेड़ में सेना और पुलिस ने बुरहान वानी और उसके तीन साथियों को मार गिराया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News