जम्मू-कश्मीर: बजरंगबली की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 11:51 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित एक आश्रम में भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में शनिवार को मध्य प्रदेश के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 

PunjabKesari

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दीपक कुमार नामक व्यक्ति मध्यप्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला है लेकिन वह बीते कुछ दिनों से पौनी इलाके में रह रहा था। मूर्ति को कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने का उसका मकसद तत्काल पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि कोठियान गांव में स्थित शिव शक्ति आश्रम में तड़के चार बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रश्मि वजीर ने विशेष जांच दल गठित किया है और मामला दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ सुरागों के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में, शनिवार शाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने मुख्य आरोपी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News