जम्मू कश्मीर के कुछ स्थानों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 03:36 PM (IST)

 

जम्मू:जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत विभिन्न जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कम खतरा वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हिम तथा अवधाव अध्ययन संस्थान (एसएएसई) से प्राप्त सूचना के आधार पर ऊंचाई वाले विभिन्न क्षेत्रों के लिए कम खतरा वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।’’

उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में बारामूला, गुलमर्ग, फुरकियन जेड गली, कारगिल, लेह जिलों, कुपवाड़ा-चौकीबाल-तंगधार, कुलगाम, बडगाम, कुपवाड़ा, बांदीपुरा, गंदरबल कारगिल और बांदीपुरा-कंजलवान-गुरेज सेक्टर एवं श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग कम खतरा वाले हिमस्खलन की आशंका है।

उन्होंने बताया कि लद्दाख क्षेत्र के कारगिल एवं लेह, जम्मू क्षेत्र में पुंछ, राजौरी, रियासी, रामबण, डोडा, किश्तवार और उधमपुर के लिए भी ऐसी चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News