लगातार दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं ठप होने से लोगों की परेशानी बढी

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2015 - 04:47 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में आज लगातार दूसरे दिन इंटरनेट सेवाएं स्थगित रहने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इंटरनेट सेवाएं स्थगित होने से संचार व्यवस्था लगभग ठप हो गई है। इससे बैंकिंग प्रणाली, रेलवे आरक्षण जैसी सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है। इंटरनेट पर आधारित कारोबार भी ठप हो गया है जिससे संबंधित व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। मीडिया का कामकाज भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है।

इलेक्ट्रानिक टिकटों का कनफर्मेशन नहीं होने से पर्यटक और तीर्थयात्री परेशान हैं। कुछ परीक्षाओं का ऑनलाइन आवेदन न भरे जाने से अयर्थियों की भी चिंताएं बढ गई हैं। व्हाट्सप्प, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया बंद होने से लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं साध पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दूरसंचार कंपनियों को दो दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश दिया है जो आज मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News