PAK की ओर से जम्मू में भयंकर फायरिंग, 3 की मौत, 18 घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2015 - 02:44 PM (IST)

श्रीनगर: पाकिस्तान ने शायद ठान लिया है कि वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो महिलाओं समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हो गए हैं । जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा सैक्टर में पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के जबाव में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की।

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, आर्निया इलाके में भी पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लघंन किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान कूटनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ने के कारण कुंठा में फायरिंग कर रहा है। वह दुनिया के सामने मुुंह दिखाने लायक नहीं रह गया है। बारामूला जिले के राफियाबाद में कल उसका जिंदा आतंकवादी पकड़ जाने के कारण उसकी कुंठा और बढ़ गई है इसलिए वह सीमा पर फायरिंग कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News