साल के पहले तीन महीनों में 27 आतंकी ढेर

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2016 - 02:37 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: वर्तमान साल के पहले तीन महीनों के दौरान आतंकवाद संबंधित विभिन्न घटनाओं में 27 आतंकियों को मार गिराया गया जबकि पांच नागरिकों और सुरक्षाबल के सात जवानों की भी मौत हो गई।


साल के पहले महीने जनवरी के दौरान सात आतंकियों को मारा गया जबकि एक नागरिक की मौत हो गई। दूसरे महीने फरवरी के दौरान बड़े पैमाने पर रक्तपात का अनुभव किया गया। महीने के दौरान 13 आतंकियों को मार गिराया गया जबकि 5 सैनिकों, सी.आर.पी.एफ. के दो जवानों और तीन नागरिकों की भी मौत हो गई। वहीं मार्च महीने के दौरान आठ आतंकियों को ढेर जबकि एक नागरिक की मौत हो गई।


इस समय अवधि के दौरान मारे गए 27 आतंकियों में से 9 विदेशी जबकि 18 स्थानीय आतंकी थे।
इन तीन महीनों के दौरान संदग्धि आतंकियों ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर पांच ग्रेनेड हमले किए। यह ग्रेनेड हमले अनंतनाग के मोमिनाबाद, अरवानी बिजबिहाड़ा, हाफिज बाग सौरा, पुलवामा और बिजबिहाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर किए गए। इसके अलावा केरन में प्राकृतिक लैंडमाइन विस्फोट में सेना के दो पोटर घायल हो गए। बांडीपुरा जिला के हाजिन इलाके में मुठभेड़ के बाद लिटर शैल के विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गए।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News