कम पैदावार से आलू के दाम बढ़े, किसानों को राहत

Thursday, Mar 22, 2018 - 04:08 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में आलू के दाम बढ़ने से पिछले तीन वर्षों से आर्थिक नुकसान उठा रहे किसानों को इस बार राहत मिली है। देश में आलू की कम पैदावार के चलते पंजाब से आलू की मांग बढ़ी है जिसके कारण आलुओं के दाम में चार सौ रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है।

कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ सतबीर सिंह ने आज बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस साल एक हजार हेक्टेयर ज्यादा रकबे में आलू बोया गया था। उन्होंने बताया कि इस बार रकबा तो बढ़ा लेकिन फसल की कम पैदावार होने तथा देश के अन्य राज्यों से मांग बढ़ने के कारण राज्य में आलू की कीमतों में उछाल आया है। राज्य में इस समय आलू छह सौ रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है।

डॉ सतवीर सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल तथा देश के अन्य राज्यों में आलू की फसल कम होने के कारण आने वाले समय में कीमतों में और बृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस बार किसानों ने अपने पिछले अनुभव को देखते हुए कम क्षेत्र में आलू की फसल बोयी थी और मौसम के जल्दी गर्म होने के कारण आलू की फसल की पैदावार कम हुई है।  
 

Punjab Kesari

Advertising