दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का नेपाल में निधन

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 10:45 AM (IST)

काठमांडूः दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति खगेंद्र थापा का नेपाल के एक अस्पताल में निधन हो गया।  खगेंद्र थापा मात्र 27 साल के थे और उन्होंने शुक्रवार को  अंतिम सांस ली। उनके नाम गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी था। खगेंद्र थापा निमोनिया से पीड़ित थे। 2 फुट 2.41 इंच के कद वाले खगेंद्र थापा काठमांडू से कोई 200 किलोमीटर दूर पोखरा में अपने पैरंट्स के साथ रहते थे। 

 

उनके भाई महेश थापा ने शुक्रवार को बताया, 'निमोनिया के कारण उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा था लेकिन इस बार उनका हृदय भी संक्रमित हो गया था। उनका आज निधन हो गया।'  उनके पिता रूप बहादुर ने बताया, 'उनकी हाइट इतनी कम थी कि जब उनका जन्म हुआ था तब वह सिर्फ हथेली में समा जाते थे और उन्हें नहलाना काफी कठिन था क्योंकि उनकी हाइट बहुत कम थी।' 

 

खगेंद्र को 2010 में 18 साल की आयु में दुनिया का सबसे छोटा कद का व्यक्ति घोषित किया गया था। हालांकि, चंद्र बहादुर डांगी नाम के व्यक्ति के नाम बाद में यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया जिनकी हाइट 54.6 सेंटीमीटर थी। 2015 में डांगी के निधन के बाद फिर यह रेकॉर्ड उनके नाम आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News