सुपरमार्कीट में एक ही ग्राहक को बेचे 15,000 सेब, सारे स्टाफ की गई नौकरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 10:54 AM (IST)

हवानाः क्यूबा के एक सुपरमार्कीट के स्टाफ को सेब बेचने महंगे पड़ गए। सुपरमार्कीट ने इस मामले में एक साथ सारे स्टाफ को नौकरी से निकाल बाहर कर दिया। उनकी गलती यह थी कि उन्होंने एक ही ग्राहक को 15,000 सेब बेच दिए। उन्होंने एेसी गलती तब की जब देश में फलों की कमी बनी रहती है। 

 स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक पत्रकार ने हवाना के सुपरमार्कीट  में फलों को बेचते देखा था और उन्होंने यह बात अपने ब्लॉग में लिखी थी जिस खबर के फैलने पर जिम्मेदार कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया। पत्रकार ने लिखा कि सिर्फ एक ग्राहक को 100-100 सेबों से भरे 150 केस बेच दिए गए। ग्राहक ने प्रति सेब 45 सेंट चुकाया। क्यूबा में यह कोई असामान्य बात नहीं है जब फलों, बटर, दूध और बीयर की कमी हुई हो। 

व्यापारी भारी स्टॉक जमा कर लेते हैं और फलों की कमी पर ऊंची कीमत में बेच देते हैं। सिमेक्स कॉर्पेरेशन के स्टोर के 8 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। क्यूबा अपने 1.1 करोड़ लोगों के लिए हर प्रकार का फल आयात करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News