महिला ने आईएसआईएस के लिए भतेजी को भेजी रकम, जेल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 07:56 PM (IST)

लंदन: लंदन स्थित ब्रिटिश मुस्लिम दंपति को इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकी गुट के लिए सीरिया में लडऩे वाले अपने भतीजे को रकम देने के जुर्म में चार साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई है। मोहम्मद और मूल रूप से मॉरीशस निवासी नजीमाबी गोलामौली को आेल्ड बेली कोर्ट ने 219 पौंड जाफिर गोलामौली को भेजने के जुर्म में दोषी ठहराया गया।
 

गोलामौली आईएसआईएस से जुडऩे के लिए मॉरीशस में अपने घर से सीरिया गया। आेल्ड बेली में भारतवंशी न्यायाधीश अनुजा धीर ने मंगलवार को मोहम्मद को दो साल और तीन महीने की सजा जबकि नजीमाबी को 22 महीनों की सजा सुनायी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में काम करने वाला मोहम्मद गोलामौली उस वक्त समर्पित चरमपंथी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News