पुरुषों से अच्छी चालक साबित हो सकती हैं महिलाएं

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 05:27 AM (IST)

लंदन: आम धारणा यह है कि महिलाएं अच्छी चालक नहीं होती हैं लेकिन एक नए अध्ययन पर गौर करें तो इससे यह मिथक टूटता है। अध्ययन में दावा किया गया है कि महिलाओं के वाहन चलाते समय विचलित होने की संभावना पुरुषों की तुलना में कम होती है। 

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार युवकों और बहिर्मुखी या तंत्रिका तंत्र से जुड़ी किसी समस्या से ग्रस्त व्यक्तियों के ध्यान भटकने की आशंका अधिक होती है। नॉर्वे के इंस्टीच्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स के ओले जॉनसन ने हाई स्कूल के छात्रों और वयस्कों के एक बड़े समूह का सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया। ‘फ्रंटियर्स इन फिजियोलॉजी’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में जॉनसन ने कहा, ‘‘मैंने पाया कि युवकों के विचलित होने की आशंका सर्वाधिक होती है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News