9 लाख रुपए में नाक की सर्जरी करवाकर खूबसूरत बनीं पत्नी, फिर पति को दिया तलाक
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 09:58 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. फिलाडेल्फिया की 30 साल की डेविन ऐकेन ने नवंबर 2024 में 11,000 डॉलर (करीब 9 लाख रुपये) की राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी) करवाई। इस सर्जरी ने न सिर्फ उनकी नाक का आकार बदला, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ाया। डेविन ने अपनी "सबसे बड़ी असुरक्षा" को अलविदा कहने और सात साल पुरानी दुखी शादी को खत्म करने का फैसला किया।
डेविन के लिए यह सर्जरी एक नया मोड़ लेकर आई। उन्होंने बताया, "अब मैं खुद को खूबसूरत महसूस करती हूं और इसने मुझे अपनी शादी खत्म करने का साहस भी दिया।" उनका कहना था कि सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव आया है और अब वह एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं।
सर्जरी के बाद बदलाव की शुरुआत
डेविन की कहानी सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रही है। उनकी सर्जरी के बाद के बदलाव और तलाक के बाद मिली खुशी ने उन्हें एक नया दृष्टिकोण दिया है। उनका एक वीडियो टिकटॉक पर 4.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। डेविन ने कहा, "मैं अब सुबह उठते ही खुश महसूस करती हूं। मुझे लगता है कि अब मैं अपनी ज़िंदगी को सही तरीके से जी सकती हूं।"
बचपन से आत्मविश्वास तक का सफर
डेविन की ज़िंदगी हमेशा आसान नहीं रही। मिडिल स्कूल में उनकी उभरी हुई नाक को लेकर उन्हें ताने सुनने पड़ते थे। सहपाठी उन्हें चुड़ैल, टूकेन और पिनोच्चियो जैसे नामों से पुकारते थे, जिससे उनका आत्मसम्मान काफी प्रभावित हुआ और वे अवसाद का शिकार हो गईं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार भी उनके जैसी नाक वाला नहीं था, जिससे वे और भी अलग महसूस करती थीं। कम आत्मविश्वास के कारण डेविन ने 23 साल की उम्र में एक रिश्ते में कदम रखा, जो बाद में उनके लिए मुश्किल साबित हुआ। हमें जल्दबाजी में शादी करने का एहसास हुआ और हमें एक-दूसरे को ठीक से जानने का वक्त नहीं मिला। हालांकि उनके पति को उनकी नाक पसंद थी, लेकिन बार-बार के झगड़े और मतभेदों के कारण उनका रिश्ता टूट गया।
राइनोप्लास्टी के बाद जिंदगी का बदलाव
पिछले साल डेविन ने फिलाडेल्फिया के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. मार्क गिंसबर्ग से राइनोप्लास्टी करवाने का निर्णय लिया। यह सर्जरी लगभग छह घंटे चली और इसके लिए उन्होंने खुद खर्च उठाया। डेविन ने बताया, "इस सर्जरी ने मेरी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया। ठीक होने के दौरान मैंने अपनी शादी और जिंदगी के बारे में गहरे से सोचा और महसूस किया कि अब मुझे तलाक लेकर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहिए।"
नई शुरुआत और सोशल मीडिया पर प्यार
अब डेविन अपनी नई नाक और आत्मविश्वास के साथ ज़िंदगी को पूरी तरह से जी रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई पहचान साझा की और उनके फॉलोअर्स ने उनकी तुलना मशहूर हस्तियों जैसे बेला हदीद और सेलीन डायोन से की है। डेविन का मानना है कि उनकी कहानी दूसरों को भी अपनी ज़िंदगी में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगी।
तलाक के बाद का आत्मविश्वास
डेविन अकेली नहीं हैं, जो तलाक के बाद खुशी और आत्मविश्वास महसूस कर रही हैं। हाल ही में एक अध्ययन में यह पाया गया कि 82% लोग अपने जीवनसाथी से अलग होने के बाद आत्मविश्वास और आंतरिक शांति का अनुभव करते हैं। डेविन की तरह कई लोग न केवल अपनी भीतर की खुशी को अपनाते हैं, बल्कि अपने बाहरी रूप को भी निखारते हैं।
खुद को चुनने की प्रेरणा
डेविन का संदेश है कि जो करना है करो, क्योंकि यह तुम्हारा जीवन है। हमारे पास जीने के लिए बस एक ही मौका है। अब वह आत्म-प्रेम और ग्लैमर की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं और अपनी खुशी के लिए जो भी करना पड़े करती हैं। उनका यह संदेश उन सभी के लिए है, जो अपनी ज़िंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं।