'हवस और ब्लैकमेलिंग' का महा-स्कैंडल: महिला ने 9 बौद्ध भिक्षुओं से बनाए यौन संबंध फिर वीडियो बनाकर...

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 01:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। थाईलैंड में एक सनसनीखेज़ स्कैंडल सामने आया है जिसने पूरे देश की धार्मिक आस्था को झकझोर दिया है। एक 30 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर 9 बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए और फिर उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। इस तरीके से महिला ने करोड़ों रुपये ठगे। पुलिस ने अब इस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

विलावान एम्सावत ने ऐंठे 102 करोड़ रुपये

यह मामला थाईलैंड का है। ठगी करने वाली इस महिला की पहचान विलावान एम्सावत के रूप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसे मंगलवार को बैंकॉक के नोनथाबुरी प्रांत से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का मानना है कि विलावान ने कम से कम नौ भिक्षुओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। जांच में सामने आया है कि उसने पिछले तीन वर्षों में ब्लैकमेलिंग के ज़रिए लगभग 10.2 मिलियन यूरो (जो लगभग 102 करोड़ रुपये के बराबर हैं) हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: फिर दहशत में दिल्ली: 20 से ज्यादा स्कूलों में एक साथ बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

हालांकि गिरफ्तारी के बाद विलावान की तरफ से इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन गिरफ्तारी से पहले स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उसने एक रिश्ते की बात स्वीकार की थी और कहा था कि भिक्षुओं ने उसे पैसे दिए थे।

यह भी पढ़ें: Shocking! इस दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी पर लगा हत्या का सनसनीखेज़ आरोप, Video भी हुआ वायरल, जानिए क्या है मामला?

बौद्ध संस्थाओं में मची खलबली, भिक्षुणी पद से हटाए गए भिक्षु

इस कांड ने थाईलैंड में बौद्ध संस्थाओं को हिलाकर रख दिया है और पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल सभी भिक्षुओं को उनके भिक्षुणी पद से हटा दिया गया है।

थाईलैंड में भिक्षुओं से जुड़े ऐसे मामले साल में कुछ बार ही सामने आते हैं लेकिन आमतौर पर इनमें इतने बड़े स्तर के या वरिष्ठ पादरी शामिल नहीं होते। इस संबंध में एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने बैंकॉक के एक प्रसिद्ध मठ के मठाधीश को अचानक अपना भिक्षुणी पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद ही इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू की गई थी जिससे इस बड़े ब्लैकमेलिंग रैकेट का खुलासा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News