मॉरीशस में मिले विमान के पंख के टुकड़े MH370 का हिस्सा होने की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 01:44 PM (IST)

कुआलालम्पुर: हिंद महासागर में मॉरीशस द्वीप पर मिले विमान के पंख के टुकड़े की पहचान लापता मलेशिया एयरलाइंस के विमान उड़ान संख्या 370 के पंख के रूप में हुई है। मलेशिया एवं आस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। पंख के फ्लैप का टुकड़ा मई में मिला था और इसके बाद आस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के विशेषज्ञों ने इसका विश्लेषण किया।

आस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो आस्ट्रेलिया के पश्चिम तट के निकट महासागर के दूरस्थ क्षेत्र में विमान की तलाश का नेतृत्व कर रहा है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि जांचकर्ताओं ने पाया कि मलबे में मिला पंख लापता बोइंग 777 का हिस्सा है। मलेशिया के परिवहन मंत्री लियोन तियोंग लाई ने भी इस बात की पुष्टि की है।मलेशिया के कुआलालम्पुर से 8 मार्च 2014 को बीजिंग जा रहा विमान लापता हो गया था जिसमें 239 लोग सवार थे। इसके बाद से हिंद महासागर की तटरेखाओं पर इस विमान के मलबे के कई टुकड़े बह कर आ चुके हैं । अभी तक मलबे से मिली कोई भी वस्तु यह पता करने में मदद नहीं कर पाई है कि मुख्य मलबा जल के भीतर कहां स्थित है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News